उत्तराखण्ड की सियासत में फिर पूरी तरह से सक्रिय होंगे हरीश रावत
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) एक बार फिर उत्तराखण्ड की सियासत में पूरी तरह से सक्रिय होते दिखाई पढ़ रहे है बताया जा रहा है कि हरीश रावत ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की उसमें हरीश रावत ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली जाकर कांग्रेस नेतृत्व को कर्नाटक की निश्चित जीत के लिए बधाई देंगे और कहा कल मैं कांग्रेस नेतृत्व को कर्नाटक की निश्चित जीत के लिए बधाई देने दिल्ली पहुचूंगा। मेरा राजनीतिक उद्देश्य से दिल्ली का यह लगभग अंतिम प्रवास होगा। मैं अब अपने जीवन की शेष शक्ति उत्तराखण्ड कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए लगाना चाहता हूं क्योंकि यह तो तथ्य है कि 2017 में जिस समय कांग्रेस का नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई का प्रयास भी मुझ ही को करना चाहिए। परंतू इतना जरूर है कि इस भरपाई के लिए मैं एक सामान्य कांग्रेसजन जो किसी पद की आकांक्षा में नहीं है उस रूप में कार्य करना चाहता हुं और पार्टी के चतुर्भुज नेतृत्व को निरंतर शक्ति दूंगा।
