Lampi Virus Update: उत्तराखंड में लंपी वायरस का केहर

Lampi Virus
Advertisements

Lampi Virus Update: उत्तराखंड में लंपी वायरस का केहर

Lampi Virus  : उत्तराखंड के कई जिलों में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है अल्मोड़ा ,बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के जनपदों में 3131 पशु रोग से ग्रसित हुए हैं, जिनमें से 1669 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 32 पशुओं की मौत हुई है।स्थिति को देखते हुए पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। संक्रमित गायों को अन्य पशुओं से अलग रखने और उनके आवागमन को प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया गया है।

राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लंपी रोग के बारे में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि राज्य में अभी तक 742738 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है व पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक उपलब्ध करा दी गई है। प्रभावित जनपदों में टीकाकरण के लिए अतिरिक्त टीमें गठित की गई हैं

साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में 1962 मोबाइल वैनिटी वैन व कैंप लगाकर पशुओं की चिकित्सा एवं टीकाकरण किया जा रहा है। सभी जनपदों में s.o.p. जारी कर निदेशालय स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है साथ ही विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है। पशुओं के अंतर्जनपदीय व अंतरराज्यीय आवागमन को भी एक माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *