CBSE Result kashipur लड़कियों ने फिर मारी बाजी
Kashipur news : आज सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ जिसमे लड़की या लडको ने बाजी मारी इतने परसेंट रिजल्ट रहा काशीपुर से इतने बच्चो ने टॉप किया बस इतना मैटर बना दो मानिक वहीं टॉप करने वाले छात्र छात्राओं के घर में खुशी का माहौल है
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम आ चुका है जिसमें एक बार फिर काशीपुर की लड़कियों ने बाजी मारी ली है। जहां समर स्टडी हॉल की रागिनी दसोनी और अंबिका ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं जीडी गोएंका की गार्गी बाठला ने 94.2 प्रतिशत , सांची अग्रवाल ने 93.8 प्रतिशत और जेस्सिका कौर ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । वहीं राजपूताना कॉलेज से अक्षत जैन ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बच्चों में रिजल्ट आने से खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । साथ परिजनों के चेहरे भी खिल उठे हैं
आर्मी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत
आर्मी स्कूल, हेमपुर का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। विद्यालय की वरीयता सूची में सर्वश्रेष्ठ 5 विद्यार्थियों का विवरण –
1 ईशा बिष्ट (96.2%)
2 तनीषा जीना (94.8%)
3 मेधा पांडेय (94.4%)
4 जतिन पन्त (93.2%)
5 मो० अज़मल (93.0%)
इनके अतिरिक्त साक्षी नेगी (92.2), बुशरा जिया (92.0), नकुल गहलोत (92.0), सानिया रावत (91.6), सुनाक्षी रावत (91.6), हिमांशु बिष्ट(91.4), अभिषेक वर्मा (90.6), सोहानी पांडेय (90.6), आकाश रावत (90.4), अभय रावत (90.0), अनुष्का (90.0) और साक्षी( 90.0) का परीक्षा परिणाम भी उल्लेखनीय रहा।