समाजवादी पार्टी का तिलिस्म टूटा भाजपा तीसरे नंबर पर निर्दलीय इरफान सैफी ने मारी बाजी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पालिकाध्यक्ष की सीट पर निर्दलीय इरफान सैफी को मिली जीत, समाजवादी पार्टी का किला हुआ ढेर, भाजपा तीसरे स्थान पर
शनिवार को पूर्वानुमान सटीक साबित हुए और ठाकुरद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद की मतगणना के बाद त्रिकोणीय संघर्ष में इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी इरफान सैफी ने 7990 मत प्राप्त कर सपा प्रत्याशी इरफान अंसारी को 851 मतों से पराजित कर समाजवादी पार्टी के किले को ध्वस्त कर अपनी जीत का परचम लहरा दिया। इरफान सैफी को जीत मिलने पर पूर्व विधायक विजय यादव ने उनके परिसर में पहुंचकर उन्हें बधाई दी एवं सियासी जुगलबंदी भी की।इस दौरान सपा प्रत्याशी को 7139 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी पवन पुष्पद को 6456 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष हाजी लियाकत हुसैन अंसारी सियासत की पिच पर मात्र 1608 मत प्राप्त कर बेहद कमजोर पारी खेलकर मैदान से बाहर हो गए । बसपा प्रत्याशी नीरज रानी की स्थिति भी बेहद दयनीय रही और वह महज़ 346 वोट ही ले सकीं । बसपा का परंपरागत वोट बैंक भी उनको नहीं मिला। ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी हाफिज शराफत हुसैन अंसारी भी महज़ 966 वोट ही प्राप्त कर सकें ।नगर की इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से इस सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब जान खान एवं उनके परिवार का कब्जा चला आ रहा था ,किंतु इस बार जनता जनार्दन ने उलटफेर कर निर्दलीय प्रत्याशी इरफान सैफी के सिर ठाकुरद्वारा चेयरमैन पद का ताज सजा दिया। और समाजवादी के गढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत दिला दी। प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पवन पुष्पद एवं उनकी टीम अथक प्रयासों के बाद भी जीत हासिल नहीं कर सकी किंतु इस बार भाजपा प्रत्याशी पवन पुष्पद ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में सर्वाधिक मत प्राप्त किए एवं अंतिम समय तक सियासी लड़ाई में पिच पर जमे रहे। इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को बाहरी प्रत्याशी होने के आरोपों का नुकसान भी उठाना पड़ा । प्रथम एवं द्वितीय राउंड में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अव्वल रहे किंतु तृतीय राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी इरफान सैफी द्वारा जबरदस्त वोट प्राप्त कर ऊंची छलांग लगाकर बराबरी की स्थिति में पहुंच गए। आखिरी और चौथे राउंड में इरफान सैफी द्वारा भाजपा एवं सपा प्रत्याशी को पछाड़कर विजयश्री प्राप्त कर ली। पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले हाजी लियाकत हुसैन अंसारी ने विधायक नवाब जान खान के सहयोग से इस सीट पर विजय प्राप्त की थी। किंतु बाद में कुछ सियासी कारणों के चलते उन्होंने सपा का साथ छोड़कर भाजपा का दामन पकड़ लिया। उनके द्वारा भाजपा का सिंबल प्राप्त करने के भी प्रयास किए गए थे किंतु भाजपा द्वारा पवन पुष्पद को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। ठाकुरद्वारा में निर्दलीय प्रत्याशी इरफान सैफी की विजय श्री को काफी सारे राजनीतिक पहलू के रूप में देखा जा रहा है। इस पराजय के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक के रुप में अपनी हैट्रिक पूरी कर चुके नवाब जान खान के सियासी चाणक्य के स्लोगन पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया । इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार पुष्पद की समर्थन मे दर्जनों भाजपाइयों ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जबरदस्त कैंपेनिंग की थी एवं दावा किया जा रहा था की बड़ी संख्या में मुस्लिम मत प्राप्त कर भाजपा इस बार इस सीट पर अपना विजय प्राप्त करेगी किंतु अपेक्षा अनुसार भाजपा को इस पर मुस्लिम वोट प्राप्त नहीं हुए। ठाकुरद्वारा की सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है। इस सीट पर लगभग 75% मुस्लिम एवं 25% हिंदू मतदाता है ।
