सही लक्ष्य को निर्धारित कर कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है, पुलिस क्षेत्राधिकारी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को नगर के प्रसिद्ध अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, रामसिंह सेंटर में उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर स्टैनों के पद पर चयनित 62 अभ्यर्थियों का विदाई एवं एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी एवं कोतवाली प्रभारी विजेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर सिंह सैनी ब्लाक प्रमुख पति के द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर स्टैनों के पद पर इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का चयन जो कि पूरे रिजल्ट का 30 प्रतिशत है, लोगों में अचरज पैदा करता है। किंतु यह पहली बार नहीं है। इस केन्द्र का पिछले 40 वर्षो का इतिहास इस प्रकार के चयन रिकार्डो से भरा पड़ा है। इसी कारण ठाकुरद्वारा का नाम देश दुनिया में प्रसिद्व है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश कुमार तिवारी डीएसपी ने कहा कि सही लक्ष्य निर्धारित कर कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, रामसिंह सेंटर की यह उपलब्घि काबिले-तारीफ है। थानाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने भी चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीर सिंह सैनी, ब्लाक प्रमुख ने भी कहा कि देश दुनिया में ठाकुरद्वारा की पहचान इस केन्द्र के सफल विद्यार्थियों से होती है। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर बने मयंक गुप्ता, राहुल कश्यप, राहुल राजपूत, विजिल, निरूपमा यादव, मनीषा चौहान, ऑचल गौड़ समेत चयनित सभी 62 अभ्यर्थियों को सीओं एवं कोतवाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में हास्य कवि शरीफ भारती, वीरेन्द्र यादव, गौरव चौहान, मनोज चौहान, गौरव वर्मा आदि महानुभावों ने भी संबोधित किया एवं चयनित छात्र एवं अध्ययनरत् छात्रों को आर्शीवचन कहे। इससे पूर्व सभी चयनित अभ्यर्थियों एवम अध्ययन रत छात्र एवम अभिवावको संग नगर में सलेक्शन रैली भी निकाली गई।