Exclusive : काशीपुर चीमा चौराहे पर डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर Accident news

Advertisements

Exclusive : काशीपुर चीमा चौराहे पर डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर Accident news

Accident news
Accident news

अज़हर मलिक 

Accident : डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से ट्रॉली पलटी लाखों का माल सड़कों पर बिखरा काशीपुर में एक बार फिर सड़क दुर्घटना देखने को मिली है जहां डंपर चालक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी और इस टक्कर में ट्रॉली में भरा माल सड़क पर बिखर गया और ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई करी मत रही कि इस दुर्घटना में जनहानि नहीं हुई ट्रैक्टर चालक की बस मामूली चोटें आई हैं, इस दुर्घटना में यातायात बाधित हुआ है।

Accident news
Accident news

 

Advertisements

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू किया। आपको बता दें कि काशीपुर के चीमा चौराहा पर पेट्रोल पंप के नजदीक डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली में एक्सीडेंट हो गया ट्रैक्टर चालक का कहना है। पीछे सारे तेज गति में डंपर ने ट्रॉली पर टक्कर मार दी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों ही पलट के साथ ही उसमें रखा माल भी सड़क पर बिखर गया, कहना है कि ट्रैक्टर चालक का कहना है।

Accident news
Accident news

कि ट्रॉली में रखा लाखों का माल था।और माल को रामनगर लेकर जाया जा रहा था तभी चीमा चौराहे के पास आकर तेज गति में डंपर ने पीछे से टक्कर मारी और बिखर गया वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया और वादी यातायात को निकाल दिया और यातायात सुचारू करने के लिए प्रयासों में जुट गई।

 

https://fb.watch/kx0f8oQb_k/?mibextid=Nif5oz

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *