Haridwar News : पति को चाहिए तो अध्यक्ष पत्नी ने लिखवा दिया मुकदमा
Haridwar news : लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कंकरखाता उर्फ़ रसूलपुर गांव निवासी मानसिंह ने अपनी बेटी प्रतिभा रावल की शादी फरवरी 2018 लक्सर क्षेत्र के रायसी में हुई थी। प्रतिभा ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता कर पति परआरोप लगाया कि उसकी शादी के समय उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज तो दिया ही था साथ ही एक छोटी कार (Car) भी दी थी।
लेकिन ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे तथा वह पिछले कुछ दिनों से एक बड़ी गाड़ी दिए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन जब प्रतिभा (Pratibha) के मायके वालों ने कार देने से मना कर दिया, तो उन्होंने प्रतिभा को परेशान करना शुरू कर दिया।
इस दौरान प्रतिभा ने एक बेटी को भी जन्म दे दिया। इसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसे ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया।
लेकिन वर्ष 2021 के जून महीने में प्रतिभा के ससुराल वालों ने उससे उसकी छोटी बेटी को छीन लिया, और घर से निकाल दिया। इसके बाद प्रतिभा ने अपनी बेटी को वापस लेने के लिए लक्सर परिवार न्यायालय में केस किया। जिसके बाद उसे बेटी दिए जाने की अनुमति मिल गई।
लेकिन जब वह बेटी से मिलने ससुराल पहुंचे तो उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद उसने लक्सर कोतवाली पुलिस (Police) को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
प्रतिभा ने बाद में उसने उच्च अधिकारियों से मिलकर भी शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।