Uttarakhand : रात ही नही, अब दिन में भी सड़कों पर जंगली हाथी की दस्तक

Advertisements

 Uttarakhand : रात ही नही, अब दिन में भी सड़कों पर जंगली हाथी की दस्तक

Uttarakhand News :  लच्छीवाला रेंज अंतर्गत सूरज ढलते ही हाथी लगातार किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं लेकिन अब दिन में भी सड़कों पर जंगली हाथियों की चहलकदमी जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।

डोईवाला के चांदमारी में सड़क पर लगभग आधा घंटा तक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया, इस दौरान स्कूटी सवार युवती के पीछे यह हाथी दौड़ा, जैसे तैसे युवती ने भागकर कर अपनी जान तो बचाली, लेकिन हाथी का गुस्सा उसकी स्कूटी पर फूटा, ओर उसकी स्कूटी को तोड़ दिया।

इस मामले को लेकर पीड़ित युवती काजल लोधी ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के रियायशी इलाकों में हाथियों की दस्तक का यह कोई पहला मामला नही है, सालों से जंगली हाथी आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं, लेकिन अब दिन में भी इस तरह हाथियों का सड़कों पर आना बड़े हादसों को दावत दी रहा है,

Advertisements

ऐसे में वन विभाग (Forest Department) को गश्त बढ़ाये जाने के साथ ही आमजन को जंगलों व पेड़ों की हिफाज़त करने की जरूरत है, ताकि जंगली हाथी जंगल मे ही रहे, ओर वहीं पर उन्हें चारा मिल सके।

Advertisements

Leave a Comment