कर्नाटक के अगले सीएम को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची चल रही है.
Karnatka News : आज हो सकता है मुख्यमंत्री के नाम का एलान। कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर कांग्रेस पार्टी में लगातार बातचीत का सिलसिला ज़ारी है कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बन सकी।
बुधवार को कांग्रेस का सीएम कौन बनेगा इस बात पर चर्चा चल रही है इसी बीच मुख्यमंत्री बनने के लिए पार्टी के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच में जो शह और मात का खेल चल रहा है उसने अलाकमान के सामने एक अजीब स्थिति पैदा कर दी है
बता दें कि शिव कुमार मंगलवार सुबह राजधानी पहुंच गए थे। और शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लगभग आधे घंटे मुलाकत की ।
वहीं राहुल और सिद्धरमैया की भी खरगे से मुलाकात हुई इसके साथ ही खरगे ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से भी लंबी बातचीत हुई बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सीएम पद के लिए काफी पक्षों के साथ बैठकें की हैं और अ बवह राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बातचीत के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। और बताया जा रहा है कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा जल्द ही कर दी जायगी।