उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित हुए चार दिवसीयश्री अन्न महोत्सव का आज समापन
Dehradun News : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित हुए चार दिवसीय श्री अन्न महोत्सव का आज समापन हो गया है. महोत्सव के समापन पर आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र कुमार तोमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
चार दिवसीय श्री अन्न महोत्सव के समापन के बाद उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चार दिवसीय मिलेट्स महोत्सव से उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी प्रदेश में मोटे अनाज को बढावा देने के लिए राज्य की धामी सरकार के स्तर पर हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं.
उत्तराखंड के मोटे अनाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में श्री अन्य महोत्सव से जहां एक ओर मोटे अनाज के उत्पादन को सरकार खास तौर पर कृषि महकमा साल 2025 तक दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की कवायद में जुट गया है तो वही दूसरी ओर मोटे अनाज की ज्यादा पैदावार से किसानों की आमदनी में भी काफी इजाफा होगा।