Thakurdwara News : सरकार औरअधिकारियों की नीति से तंग शिक्षक संकुलों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

सरकार औरअधिकारियों की नीति से तंग शिक्षक संकुलों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
Advertisements

सरकार औरअधिकारियों की नीति से तंग शिक्षक संकुलों ने दिया सामूहिक इस्तीफा,

Thakurdwara News :  बुधवार को विकास खंड ठाकुरद्वारा के परिषदीय विद्यालयों में न्याय पंचायत वार कार्यरत शिक्षक संकुलों ने सरकार और अधिकारियों की कार्यप्रणाली और नीतियों से क्षुब्ध होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद को संबोधित अपने संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार को सौंपा।

ज्ञात हो सरकार ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत शिक्षक संकुलों का चयन किया गया है, साथ ही विभिन्न शासनादेशों में शिक्षक स्कूलों के कार्यों और दायित्व का वर्णन किया गया है जिसमें वे अपने विद्यालय में रहकर शिक्षण कार्य करते हुए शिक्षा उन्नयन का काम करेंगे और अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करेंगे,जिसका उन्होंने भली-भांति निर्वहन किया।

परंतु सरकार और विभागीय अधिकारियों द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य जैसे प्रत्येक कार्य के लिए बार-बार बीआरसी कार्यालय बुलाना,एक महीने में किसी भी दिन ,किसी भी समय कई -कई ऑनलाइन मीटिंग्स लेना,एक ही कार्य के लिए भी बार-बार बीआरसी बुलाना, आवंटित विद्यालयों के अतिरिक्त प्राईवेट स्कूलों के कार्य कराना,बीआरसी केंद्र से परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लाना और फिर उनको आगे भिजवाना,विभिन्न प्रकार की ड्यूटी को बीआरसी से प्राप्त करना और उन्हें संबंधित स्कूलों तक पहुंचाना ,अन्य विद्यालयों के डीबीटी और यू- डाइस के कार्य कराना तथा और भी अनेक ऐसे कार्य हैं

Advertisements

जिनसे शिक्षक संकुल क्षुब्ध और परेशान होकर सामूहिक रूप से अपने शिक्षक संकुल पद से अपना इस्तीफा दे रहे हैं,ताकि वे तनाव मुक्त और दबाव से बाहर आकर केवल शिक्षण कार्य कर सकें।
सामूहिक इस्तीफा देने वालों में वीर सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ठाकुरद्वारा), त्रिवेंन्दर कुमार(मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ठाकुरद्वारा),
अरुण कुमार,पुष्पपालसिंह, ठाकुर सिंह,अकरम हुसैन, राजपाल सिंह, मो.इमरान,नितिन कुमार मोघा,महमूद नासिर,विवेक कुमार आर्य,सोनिया चौहान, आलोक वत्सल,सुमित कुमार,प्रदीप कुमार,जितेंद्र सिंह,धर्मेंद्र कुमार,बलवीर सिंह,हर्ष कुमार,विमल कुमार,हेमवीर सिंह,अशोक कुमार,धर्मेंद्र कुमार, हरिसिंह,अवधेश कुमार, जसराम सिंह,नवनीत कुमार, राकेश कुमार चौहान,विमल कुमार आदि सहित सभी शिक्षक संकुलों ने अपने शिक्षक संकुल पद से इस्तीफा दे दिया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *