सरकारी नौकरी में ठाकुरद्वारा का जलवा कायम

Advertisements

सरकारी नौकरी में ठाकुरद्वारा का जलवा कायम

अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र( रामसिंह टाइप सेंटर) का नाम हुआ रौशन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : इलाहाबाद हाईकोर्ट के माध्यम से 150 से अधिक स्टैनों की सरकारी नौकरी मे चयन कराकर ठाकुरद्वारा को फिर दिए गौरव के क्षण।

16 मई 2023 को इलाहाबाद हाइकोर्ट ने स्टैनों की भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया। इस परिणाम में कुल 881 पदों पर चयन परिणाम घोषित किया गया। इसमें से अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, ठाकुरद्वारा के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी चयनित हुए है। आज सुबह से ही अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में चयनित अभ्यर्थियों का चयन उपरांत संस्था को धन्यवाद देने एवं आर्शीवाद लेने वालों का तांता लगा रहा। चयनित होने वालों में रिजवान हुसैन निवासी अब्दुल्लापुर लेदा, मदनपाल निवासी पिलकपुर गुमानी, इंदु सैनी निवासी मुरादाबाद, प्रभुकांत निवासी अफजलगढ़, अखिलेश आर्य निवासी अमरोहा, राजा निवासी पीपली नायक रामपुर, कु श्रेष्ठा निवासी लालापुर पिपलसाना, कु0 प्रतीक्षा निवासी शेरपुर पट्टी, अजय कुमार टांडा रामपुर, सपना निवासी मुरादाबाद, नैंसी निवासी शिवनगर, अर्जुन सिंह नायक निवासी मानपुर, विपिन कुमार निवासी नन्हुवाला, अवनीश कुमार निवासी धामपुर, बब्लू सिंह निवासी चतरपुर नायक, रोहित कुमार निवासी बिजनौर, वरूण शर्मा निवासी रामनगर खागूवाला, सचिन कुमार निवासी मुरादाबाद, कुमारी निकिता निवासी बिजनौर, विकास कुमार निवासी धामपुर, हितेश कुमार निवासी मुरादाबाद,सरफराज निवासी अमरोहा, पंकज चौहान निवासी अमरोहा, राहुल कुमार निवासी भायपुर, मौ0 आसिफ निवासी बिजनौर, सरफराज हुसैन निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज, मदनपाल निवासी अलीगढ़, कमल कुमार निवासी ईसापुर, विकास कुमार निवासी अलियाबाद, वीरेन्द्र सिंह निवासी राघूवाला समेत तमाम अभ्यर्थियों ने अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र को धन्यवाद प्रेषित किया।

Advertisements

 

इस क्रम में समाचार पत्र संवाददाता से बातचीत करते हुए अनिरूद्व चौहान, निदेशक अपर्णा औ0 प्र0 केन्द्र ने बताया कि यह केन्द्र 1980 में अपने स्थापत्य काल से ही अपने चयन परिणामों से देश भर के लोगों को अचरज में डालता रहा है। साल 2023 में छात्रों की मेहनत से और अधिक सुखद परिणाम देखने को मिल रहे है। हाल ही में उ0प्र0 पुलिस विभाग में स्टैनों के पद पर 62 अभ्यर्थियों का चयन केन्द्र के माध्यम से हुआ है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 16 मई 2023 को सैकड़ों की संख्या में केन्द्र के सफल अभ्यर्थियों की सफलता के नये सोपान रचे है। और ठाकुरद्वारा का नाम सर्वाधिक स्टैनों देने वाले क्षेत्र के रूप में प्रतिष्ठित किया है। उनकी संस्थान का उद्देश्य ठाकुरद्वारा के गौरव में निरंतर वृद्वि करना है।

Advertisements

Leave a Comment