सऊदी भेजने के नाम पर 80 हज़ार की ठगी पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सऊदी भेजने के नाम पर 80 हज़ार रुपये की ठगी करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव आज़ाद नगर निवासी मोहम्मद मुनीश पुत्र मेहंदी हसन ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपने साथ 80 हज़ार की ठगी की शिकायत की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी एक व्यक्ति ने खुद को एजेंट बताते हुए लगभग एक वर्ष पूर्व उसे सऊदी में अच्छी नोकरी दिलाने की बात कही थी। इस दौरान एजेंट ने एक माह में उसे सऊदी भेजने की बात तय कर उससे 80 हज़ार रुपये पेशगी ले लिए थे।
और बाकी रकम बाद में देने की बात तय की थी। आरोप है कि उक्त एजेंट ने उसका मेडिकल भी कराया और फिर उससे एक हफ्ते में भेजने का वादा किया लेकिन बाद में वह उसे लगातार टालता रहा और उसे सऊदी नही भेजा न ही पैसा वापस किया। पीड़ित का कहना है कि वह लगातार उसके घर के चक्कर काट रहा है । आरोप ये भी है कि उक्त एजेंट पैसा वापस मांगने पर धमकियां भी दे रहा है।पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कार्यवाही करने की गुहार लगाते हुए कहा है कि पैसा वापस न मिलने पर वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएगा।