हरिद्वार में शराब की दुकानों पर मुद्रित मूल्य से अधिक मूल्य में बेची जा रही है| शराब ।
Haridwar News : बहादराबाद ताजा मामला पथरी रेलवे फाटक के निकट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है जब शाम के समय एक जागरूक ग्राहक शराब की दुकान पर पहुंचा
तो उसने बीयर की एक बोतल खरीदी जिस पर मुद्रित मूल्य ₹185 लिखा था और ग्राहक से ₹200 लिए गए जब इस संबंध में ग्राहक द्वारा विरोध किया गया तो दुकान पर मौजूद सेल्समैन बिजेंद्र सिंह रावत द्वारा पुराना स्टॉक होने की बात कही गई|
जब ग्राहक के अपनी संतुष्टि के लिए दुकान के बाहर आबकारी विभाग के फोन नंबर पर संपर्क करना चाहा तो वहा आबकारी विभाग के किसी भी अधिकारी का फोन नंबर नहीं लिखा पाया गया| वही दूसरा मामला गांव सहदेवपुर देसी मदिरा की दुकान का है| जहां ग्राहक से बीयर की बोतल पर मुद्रित मूल्य से अधिक मूल्य लिए गए|
ऐसे में बड़ा प्रश्न उठता है की जनता की मेहनत की कमाई को शराब ठेकेदारों द्वारा ओवर रेटिंग के जरिए लूटने का धंधा चलता रहेगा|या इन पर कोई उचित कार्रवाई होगी| जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की सूचना विभाग को कई बार पहले भी मिली है जिसमे उचित कार्रवाई की गई है| और अभी तत्काल में जो सूचनाएं और शिकायत प्राप्त हुई है उन पर भी जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।