ऋषिकेश के नरेंद्र नगर में होगी, G20 की अगली बैठक मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया
Dehradun News : G20 की अगली बैठक ऋषिकेश के नरेंद्र नगर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को G 20 की तीन बैठकें करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
सीएम धामी ने कहा की पहली बैठक रामनगर में आयोजित की जा चुकी है। अब आगे की बैठकों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति और यहां के विकास के साथ-साथ अन्य बातों को आने वाले मेहमान देखेंगे और अपने साथ अच्छा संदेश लेकर जाएंगे।