स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में दो फ़र्ज़ी अस्पताल और एक लैब सील

Advertisements

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में दो फ़र्ज़ी अस्पताल और एक लैब सील

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में छापेमारी कर दो फ़र्ज़ी अस्पताल व एक फ़र्ज़ी लैब को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से नगर के फ़र्ज़ी अस्पतालों तथा फ़र्ज़ी लैब संचालको में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर में पिछले लंबे अरसे से फ़र्ज़ी अस्पताल और फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैब का बड़े पैमाने पर संचालन किया जा रहा है। आएदिन इन फ़र्ज़ी अस्पतालों में मरीज़ों की हालत खराब होने से लेकर कई बार मौत भी हो जाती है और अक्सर ऐसे हालात पैदा होने के बाद फ़र्ज़ी अस्पताल और फ़र्ज़ी लैब संचालक मौके से फरार हो जाते हैं। इसी तरह की शिकायतें अक्सर स्वास्थ्य विभाग से की जाती रही हैं और अनेकों बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में छापेमारी की जाती रही है लेकिन इन सब को पूरी तरह से रोका नही जा सका है। सोमवार को एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में छापेमारी कर काशीपुर रोड स्थित शिफा क्लीनिक और एम जे अस्पताल में छापेमारी की और दोनों को सील कर दिया है उधर नगर के कलेंडर वाली मस्ज़िद के सामने फ़र्ज़ी ढंग से चलाई जा रही के जी एन लैब को भी सील कर दिया गया है। बताते चलें कि इससे पहले भी अभियान चलाया गया था और कई लैबो को सील किया गया था लेकिन उसके कुछ समय बाद ही इन लैबो का संचालन शुरू कर दिया गया था अब देखना होगा कि आज हुई कार्यवाही कितने दिनों तक कायम रहती है या फिर सील किये गए ये फ़र्ज़ी अस्पताल और लैब कुछ दिन के बाद ही अपने पुराने ढर्रे पर लौट आएंगी।

Advertisements

फ़र्ज़ी अस्पताल

फ़र्ज़ी अस्पताल

Advertisements

Leave a Comment