Advertisements
Kashipur मौसम के बदले मिज़ाज अचानक चली तेज़ हवाएं
Kashipur : जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर मौसम ने अपने मिजाज बदल दिए है, अचानक से तेज हवाएं चलने लगी जिससे आने जाने वालों को धूल धानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती हुई दिखाई दे रही है देर रात अचानक मौसम ने अपने मिजाज तेज कर दिए हैं, तेज हवाएं अचानक से चलने लगी हैं बादलों में गरज की आवाजें गूंज रही हैं, आसमान में गस्ती बिजली के साथ आसमानी बिजली की चमक भी देखी जा रही है इन्हीं सब से अनुमान लगाया जा रहा है कि तेजी से आसमान से पानी भी बरसेगा। बारां मौसम के बदले इस मिजाज से लोगों के मायूस चेहरे खिल गए हैं क्योंकि लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है और चिलचिलाती धूप से लोगो परेशान थे,
Advertisements
Advertisements