ट्रांसफर निति के नियमो की धज्जियाँ आदेश चौहान का धामी सरकार पर प्रहार
उत्तराखंड के अधिकारीयों के ट्रांसफर को लेकर विधायक आदेश चौहान ने भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है क्युकी उत्तराखंड में अधिकारीयों कर्मचारियों को लेकर जो नियमावली बनी है उस नियमावली अनुसार प्रदेश में अधिकारीयों और कर्मचारियों को लेकर ट्रांसफर नहीं हो रहे है जो लम्बे समय से मैदानी छेत्रों में है वो आराम से अपनी ड्यूटी कर रहे है
और पहाड़ियों छेत्रों में अधिकारी और कर्मचारी तकलीफों कठिनाइओं के साथ अपना फ़र्ज़ निभा रहे है उन्ही के दर्दो को देखते हुए भाजपा सरकार कांग्रेस जसपुर विधायक आदेश चौहान ने सरकार की मनसा पर सवाल करने शुरू कर दिए है विधायक आदेश चौहान ने बताया की सरकार द्वारा एक मानक बना हुआ है मैदानी छेत्रों में कुछ वर्ष सर्विस होगी हर जिले का अपना अपना एक मानक है अगर उस मानक से अधिक कोई अधिकारी कर्मचारी रुखता है तो उसे सरकार या सफ़ेदपोस्ट नेता का संरक्षण प्राप्त है अगर कोई ट्रांसफर रुकते हैं तो उस अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए क्योकि उत्तराखंड सभी का है सभी को अधिकार है सब को पहरों में ड्यूटी करनी चाहिए और मैदानी छेत्रों में ड्यूटी करनी चाहिए