धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी अभाकिमस
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामूवाला गणेश पर जिला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड नरेश सिंह की पत्नी स्व. सुमनतरा देवी की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जो प्रगतिशील महिला संगठन की जुझारू कार्यकर्ता थी तथा नई दिल्ली जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन के समर्थन में 30 मई 2023 को उप जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित मांग पत्र सौंपने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया जिसमें महिला पहलवानों को न्याय दिलाने हेतु भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह को पास्को एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने, 3 मई को पहलवानों पर हमला करने वाले अफसरों को सस्पेंड करने तथा जांच को समय बद्ध ढंग से पूरा करने आदि मांगों पर जोर दिया गया। संगठन के जिला सचिव कामरेड कैलाश सिंह ने कहा कि जब तक यौन शोषण की शिकार महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान कॉमरेड वीर सिंह, जगदीश सिंह पांडे, कॉमरेड भोला, नरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, हर स्वरूप सिंह, प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।
