Bollywood Movie Gadar 2 Trailer
Bollywood Movie : बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) बहुत जल्द आने वाली फिल्म ग़दर 2 का इंतज़ार फेन्स बेताबी से कर रहे है और 26 मई को फिल्म का इंतज़ार करने वाले दर्शकों का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है
और उम्मीद लगाई जा रही है ग़दर 2 भी पर्दे पर अच्छा ग़दर मचाएगी सनी देओल की ग़दर 1 की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आयी थी इस फिल्म को ग़दर एक प्रेम कथा के नाम से भी जाना जाता है जिसमे बटवारे के दौरान एक मुस्लिम समुदाय की लड़की हिन्दुस्तान में रह जाती है और उसका परिवार पाकिस्तान चला जाता है कुछ पंजाबी समुदाय के लोग उस समुदाय की लड़की को मारने की कोशिश करते है लेकिन सनी देओल उसे बचा लेता है जिसके बाद दोनों के बीच प्यार होने लगता है और शादी कर लेते हैं और शादी के बाद जब मुस्लिम समुदाय की लड़की पकिस्तान (Pakistan) जाती है और सनी देओल (Sunny Deol) उसको लेने जाता है तो वह लड़की के परिवार वाले उसकी शादी किसी और के साथ करते है जिसका विरोध सनी देओल करता है और पुरे pakistan की आर्मी और पुलिस को पीटता है और वापस हिंदुस्तान आ जाता है उसे किए आगे का एक और पार्ट ग़दर 2 के नाम से 22 साल बाद रिलीज़ हो रही है ग़दर 1 में फेन्स का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था जिसमे लोगों को गाने के साथ डायलाग भी बहुत पसंद आये थे
सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आइकोनिक फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ (Gadar Ek Prem Katha) पूरे 22 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। ‘गदर 2’ के लिए तो फैंस बेसब्री से इंतजार कर ही रहे हैं लेकिन फिल्म को लेकर कुछ लोग असमंजस की स्तिथि में है क्युकी अनुमान लगाया जा रहा है की सनी देओल की एक्टिंग में उम्र बढ़ा डालनी है और इस लेटेस्ट ज़माने में एक्टिंग और डांसिंग का काफी क्रेज़ चल रहा है और इसी वजह से कही न कही फिल्म लोगों के दिलों में फीकी पड़ती हुई दिखाई दे रही है अनुमान लगाया जा रहा है परदे पर रिलीज़ होने के बाद काफी हद तक लोगों को फिल्म पसंद नहीं आने वाले हालाँकि कुछ लोग इस फिल्म का बेताबी से इंतज़ार कर रहे है अनुमान का ये चक्र फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही टूटेगा कि फिल्म कि स्टोरी और सनी देओल कि एक्टिंग लोगों को कितनी भाति है फिल्म क्या कोई नया इतिहास रचती हैं या फिर फिल्म हल्ला बोल कर ही रह जाएगी
फिल्म टीम ने बताया गुरुवार को फिल्म की कास्ट ने ‘गदर पार्ट 1’ के दोबारा रिलीज होने की जानकारी दी जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म बहुत जल्द 9 जून को थिएटर में फिर से रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक हिंदुस्तानी लड़के और पाकिस्तानी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो बंटवारे के दौरान मिलते हैं।दिलचस्प बात ये है कि मेकर्स ने गदर को 4K एडिशन में बदला है। साथ ही, टीम ने ये भी जानकारी दी कि फिल्म केवल सीमित समय के लिए ही सिनेमाघरों में रहेगी।
‘गदर’ के रिलीज की जानकारी देते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा है की “वो ही प्रेम, वो ही कथा, पर इस बार अलग होगा अहसास। गदर लिमिटिड टाइम के लिए 9 जून को 4K और Dolby Atmos sound में वापसी कर रही है”। बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर आज यानी 26 मई को रिलीज होगी
2001 में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया कि इतिहास रच दिया। लीजेंड्री लेट एक्टर अमरीश पुरी ने भी फिल्म में अहम रोल निभाया था ऐसे में सीक्वल से पहले फैंस को पहला पार्ट दोबारा बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
फैंस इस सरप्राइज से काफी खुश हैं। किसी ने लिखा- ‘वेलकम बैक पाजी’, तो दूसरा यूजर लिखता है- ‘अब तो ट्रेलर का भी इंतजार नहीं हो रहा’। गौरतलब है कि फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगा।
फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही लोगों ने गूगल पर फिल्म को सर्च करना शुरू कर दिया है कोई Latest Movie के नाम से सर्च कर रहा ह कोई Worldfree4u कुछ लोगों ने तो फिल्म वेबसाइट movierulz सर्च करना शुरू कर दिया और फिल्म के बारे में अधिक जानकारी के लिए times of india पर जाकर देख सकते हैं