मुख्यमंत्री धामी के दिल्ली दौरे के क्या हैं मायने
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय दौरे के सिलसिले में दिल्ली में हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की 8 वीं बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा से जुड़े प्रवक्ताओं की मानें तो नीति आयोग की बैठक में उत्तराखंड से जुडी कई विकास परियोजनाओं पर बात हो सकती है जब जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली गए हैं तब तब उत्तराखंड को कुछ ना कुछ सौगात मिली है ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं मुख्यमंत्री इस दौरान हाई कमान से बात करके मंत्रीमंडल विस्तार पर भी चर्चा के बाद कोई हल निकल सकता है।