Siddhu Moosewala की बरसी पर पहुंचे देश विदेश से लोग, मूसेवाला के चित्रों पर टेका माथा
Siddhu Moosewala : मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को आज देश के अंदर कोन कौन नहीं जानता और उनकी मौत कितनी बेरहमी से बदमाशों द्वारा की गई थी इस बारे में भी हर कोई जानता है लेकिन क्या आपको पता है कि सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी है, 29 मई 2022 को ही सिद्धू मूसेवाला का कुछ बदमाशों द्वारा जिस्म छलनी कर दिया गया था बेरहमी से सिद्धू मूसेवाला वाले पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी, इस गोलीकांड में देश के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत हो गई
सिद्धू मूसेवाले का जन्म 11 जून 1993 में सिख परिवार में हुआ था यह एक भारतीय गायक, रैपर और पंजाबी संगीत और सिनेमा से जुड़े राजनेता रह चुके हैं इनकी बेहतर पहचान सिद्धू मुसेवाला के नाम से हुई है इन्होने भारत में लाइव शो की शुरुआत 2018 में की, जबकि इनका पहला गाना “जी वैगन” ब्रैम्पटन में जारी किया इन्होने कनाडा में भी काफी शो किए थे। लेकिन इनको सफलता 2017 में “सो हाई” गीत के साथ मिली इस गीत ने इन्हे ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड्स में 2017 में सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार दिलाया।
सिद्धू मुसेवाला के कुछ Hit गाने
“इस्सा जट्ट” “तोचन”, “सेल्फमेड”, “फेमस” और “वार्निंग शॉट्स” जैसे सिंगल्स के साथ अपनी कामयाबी जारी रखी।
वर्ष 2018 पीटीसी पंजाबी म्यूजिक अवार्ड्स में उन्हें “इस्सा जट्ट” के लिए बेस्ट न्यू एज सेंसेशन अवार्ड के लिए नामांकित कर उन्हें नवाज़ा गया था
आपको यह जानकारी भी दे दें की अगस्त 2018 में, सिद्धू ने डाकुआन दा मुंडा के लिए अपना पहला फिल्म साउंडट्रैक गीत “डॉलर” लॉन्च करके काफी धूम मचाई थी। अक्टूबर 2018 में,हिप-हॉप के स्पर्श के साथ पॉप संगीत शैली में अपना पहला एल्बम पीबीएक्स 1 जारी किया था । यह एल्बम कैनेडियन एल्बम चार्ट पर चार्टर्ड है। इसने सिद्धू मूसेवाला को 2019 ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार से सम्मानित किया गया जहाँ सिद्धू मूसेवाला ने “लेजेंड”, सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पुरुष अधिनियम और सर्वश्रेष्ठ गीतकार के लिए ट्रैक ऑफ द ईयर भी जीतकर कामयाबी की एक सीढ़ी पर कदम रखा
सिद्धू की हत्या हुई
सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में कर दी गई थी.जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी वही अचानक सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी के आगे कुछ बदमाशों ने अपनी गाड़ी लगाकर अनादूँध फायरिंग शुरू कर दी थी वही इस हत्याकांड मामले में कनाड़ा में बैठे गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था पुलिस की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क़ुबूल किया था की सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसी की गैंग ने की है सिद्धू मूसेवाला को मरे एक साल हो गया है लेकिन आज भी लोगों की दिलों में सिद्धू मूसूला आज भी ज़िंदा है कितने लोगों ने देश के अंदर अपने कारोबार का नाम ही सिद्धू मूसेवाला रखा है और आज भी सिद्धू मूसेवाला के गाने हिट हैं और इतिहास के पन्नो में पहला ऐसा सिंगर होगा जो मरने के बाद पॉपुअर हुआ
.आज भी सिद्धू मूसेवाला की याद में पूरा गावं शोक में है सिद्धू मूसेवाला के गावं के सरपंच व पूर्व सपंच राजिंदर सिंह जवाहरके ने मीडिया को बताया की मूसेवाला के रंग में पूरा गावं रंगा हुआ है सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर देश विदेश से लोग पहुंचे और मूसेवाला की चित्रों पर माथा टेका गया