चोरी हुआ 10 टायर ट्रक बरामद चोर के साथ चोरी का माल हजम करने वाले दो कबाड़ी भी गिरफ्तार

Advertisements

चोरी हुआ 10 टायर ट्रक बरामद चोर के साथ चोरी का माल हजम करने वाले दो कबाड़ी भी गिरफ्तार

सितारगंज : कोतवाली पुलिस ने 25 अगस्त को अमरिया रोड स्थित ट्रक यूनियन से चुराया गया ट्रक बरामद कर लिया है। पुलिस ने ट्रक चोर के साथ ही उसके पार्टस खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मो.अहमद पुत्र स्व. अहमद निवासी वार्ड छह नहरपार, सितारगंज ने 27 अगस्त को तहरीर दी थी कि उसका दस टायरा ट्रक यूपी25एटी/7185 रात्रि में चोरी हो गया था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक की बरामदगी के लिए टीम बनाई। टीम ने जगह—जगह लगाये गये सीसीटीवी कैमरे चेक किये। उनमें ट्रक को उत्तम नगर के पास देखा गया। बाद में ट्रक ट्रांसपोर्टनगर पुलभटटा में बरामद हुआ। ट्रक से चार टायर व टूल किट गायब थे। बाद में साबिर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मीतापुर, बहेड़ी, बरेली, उत्तर प्रदेश की बरी स्थित दुकान से टूल किट बैग जिसमें चाबी व पाने रखे थे व दो बैटरे बरामद किये गये। ये चोर से 5500 रुपये में खरीदे गये थे। पुलिस ने साबिर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने टक के टायर खरीदने वाले मो.जीशान पुत्र इजहार अहमद निवासी ग्राम बरी, मस्जिद वाली गली, थाना पुलभटटा, मूल निवासी भंगी डाडी, जहानाबाद, जिला पीलीभीत, यूपी को भी गिरफ्तार कर टायर बरामद कर लिये। ये टायर 3500 रुपये में बेचे गये थे व फिलहाल पांच हजार का भुगतान किया गया था। इसके बाद ट्रक चोर मनप्रीत सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी साबेपुर, सितारगंज को भी बंदी बना लिया गया। आरोपी साबिर व मनप्रीत के खिलाफ पूर्व में भी अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

 

Advertisements

 

Advertisements

Leave a Comment