Latest Web Series Asur 2 Review

Advertisements

Latest Web Series Asur 2 Review

Latest Web Series : आज से लगभग तीन साल पहले मनोरंजन की दुनिया में एक असुर नाम की  वेब सीरीज  रिलीज़ हुई थी इस वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इस  वेब सीरीज  में रहस्य भय रोमांस रोमांच, भय और वीभत्स रसों  से तैयार हुई वेब सीरीज थी इस  वेब सीरीज की कहानी लोगों को काफी पसंद आयी थी क्योकि इस   वेब सीरीज   में पुराणी कहानियों को नए अंदाज़ में तैयार कर जनता के बीच  उतारा गया था जो उम्मीद से ज्यादा लोगों को पसंद आयी पहला सीजन देखने वाले दर्शक बेसब्री से दूसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे थे जिनका इंतज़ार अब खत्म आपको बता दें असुर का सेकंड सीजन बहुत जल्द लोगों के बीच आने वाला है आपको यह भी बता दें की  वॉयकॉम 18 के ओटीटी वूट का अब जियो सिनेमा (jio cinema)में विलय हो चुका है।
worldfree4u : वेब सीरीज ‘असुर’ का दूसरा  सीजन जियो सिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होने वाला है इस फिल्म के पहले  सीजन   की तुलना कुछ लोगों ने पथ निर्धारक फिल्म ‘तुम्बाड’ से की थी। इस  वेब सीरीज   का पहला सीजन इस तरीके से दर्शकों के लिए तैयार किया गया था की जो भी इस  वेब सीरीज को देखना शुरू करे अंत तक अपने आपको न रोक पाए अब वेब सीरीज  का दूसरा सीजन 8 एपिसोडों में पहला और आखिरी एपिसोड एक एक घंटे के हैं बाकी एपिसोड लगभग 45 मिनट के हैं सीरीज को लिखने वाले गौरव शुक्ल हैं जिसमे सीरीज में पौराणिक कथाओं और आधुनिक संगम से फिल्म का मिश्रण तैयार किया है आज के आधुनिक ज़माने में आधार बनी सोशल मीडिया के सदुपयोग और दुरूपयोग तक आ पहुंचा है समय काफी तेजी से बदलता दिखाई दे रहा है मनोरंजन के दीवानो की रूचि का अनुमान लगाना मुश्किल है

लेखकों द्वारा बदले गए कहानी के सुर

Latest Web Series Asur 2 Review
Latest Web Series Asur 2 Review
असुर  वेब सीरीज  का पहला सीजन और दूसरे सीजन की कहानी लेखकों ने चेंज कर दी है  वेब सीरीज  असुर 2 का सीजन कली और कल्कि के युद्ध पर आधारित इस  वेब सीरीज   को भी तैयार किया गया है मरने के बाद ऊँगली काट कर ले जाने वाला राज नए लेखकों की अदला बदली में कहीं गुम हो चूका है  पितृहन्ता  बालक जवान  हो चुका है। अपनी भाषा के आकर्षण का जाल वह साधारण मनुष्यों से लेकर विज्ञान के प्रकांड पंडितों तक पर फेकना शुरू कर दिया
इस सीरीज में किरदार निभाने वाला  एआई के एक प्रोफेसर का वह सहायक बनने में कामयाब रहता है। और, दुनिया में स्तिथ  सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी का सर्वर हैक करने के बाद  उसके यूजर्स का ढेर सारा डाटा भी चुरा लेता है। अब जो भी डिवाइस जैसे लैपटॉप मोबाइल  के आसपास है। सभी उसकी निगरानी में होते है। सोशल मीडिया के इस राक्षस की कहानी को पुराणों से जोड़ते हुए वेब सीरीज ‘असुर 2’ के लेखक बार बार राष्ट्रीय समस्याएं गढ़ते रहते हैं और फिर जब असली समस्या आती है तो ‘भेड़िया आया’ वाली कहानी की तरह दर्शक कोशिश करके भी रोमांचित नहीं हो पाते हैं।
Advertisements

Leave a Comment