महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 30 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना की सूचना पर पँहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर दोस्त निवासी मुकेश की पत्नी नीरज (30) ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया गया है कि मृतका का पति मुंबई में रहकर काम करता है।घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतका नीरज की मौत के बाद उसके 5 वर्षीय पुत्र तथा डेढ़ वर्षीय पुत्री सहित परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। बताते चलें कि एक सप्ताह के भीतर कोतवाली क्षेत्र में आत्महत्या का ये तीसरा मामला है। इससे पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर मोहनचक में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी जबकि तीन दिन पूर्व ग्राम शरीफनगर में एक 15 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली थी।