कार की टक्कर से बाइक सवार महिला घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा बाइक सवार दंपत्ति को कार सवार ने टक्कर मार दी इस दुर्घटना में बाइक पर सवार महिला घायल हो गई। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार को नगर के वार्ड नं 19 निवासी अजरुद्दीन और उसकी पत्नी अलीशा बाइक से काशीपुर जा रहे थे। इसी बीच जब उनकी बाइक नगर के काशीपुर चुंगी के निकट पँहुची तभी पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी महिला घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची एम्बुलेंस द्वारा घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।