मुकदमे की रंजिश के चलते युवती पर जान लेवा हमला, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

मुकदमे की रंजिश के चलते युवती पर जानलेवा हमला, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यामीन विकट

Thakurdwara News :  युवती पर हमला उसे जान से मारने के प्रयास की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

नगर के मोहल्ला जमनावाला निवासी संतोष पुत्री रामपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 29 मई को वह तहसील में तारीख पर जा रही थी। जब वह स्टाम्प वेंडर सलीम के चेम्बर के पास पँहुची तो वँहा पहले से मौजूद संजय पुत्र रतन सिंह निवासी मधुआ छजलैट,चंचल पुत्र राजेन्द्र और राजेंद्र पुत्र बाबू सिंह ने उसे घेर लिया और कहा कि आज इसे इसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर मार डालो इसने मुकदमे बाज़ी कर के परेशान कर रखा है।

Advertisements

पीड़िता का आरोप है कि इतना सुनते ही संजय ने उसे दबोच लिया और उसका दुपट्टा उसके गले में लपेटकर उसका गला घोंट ने लगा।इस दौरान उसके चीखने चिल्लाने से लोग जमा हो गए।तभी पीछे से आ रही उसकी मां विद्या देवी ने उसे बचाया। पीड़िता का कहना है कि उक्त हमला वर उसे मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

Leave a Comment