एक अफसर बिटिया की आमला के बच्चों के लिए अनोखी पहल, हर घर अफसर, घर—घर अफसर अभियान को मिल रहा जनसमर्थन

Advertisements

एक अफसर बिटिया की आमला के बच्चों के लिए अनोखी पहल, हर घर अफसर, घर—घर अफसर अभियान को मिल रहा जनसमर्थन

Betul News : आगामी 25 जून को आमला में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्य आयोजन के ​प्रचार—प्रसार के लिए निकाली जा रही यात्रा जिन गांवों में पहुंचती है, वहां लोग उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत करते हैं और सम्मेलन में अपनी सहभागिता की बात कहते हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म सम्भाव यात्रा खेड़ली बाजार मंडी पहुंची। यहां आयोजन समिति के सदस्यों ने लोगों को सम्मेलन के उद्देश्य की जानकारियां दीं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय खिचड़ा प्रसाद के लिए घर—घर जाकर लोगों से एक—एक मुट्ठी अनाज एकत्रित किया।

इस आयोजन में समिति सदस्यों को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का भी मार्गदर्शन मिल रहा है। वे यात्रा के साथ गांव—गांव पहुंचकर हर घर अफसर, घर—घर अफसर की अलख जगा रही हैं। बच्चों और युवाओं को कॅरियर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसके लिए हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। इसे लेकर  बांगरे का कहना है कि मैं अपने परिजनों की अफसर बेटी हूं, इ​सलिए मेरी मंशा है कि सिर्फ जानकारी के अभाव में बच्चे कहीं अपनी प्रतिभा खो न बैठें, इसलिए बच्चों—युवाओं के लिए खास अभियान चलाया जा रहा है।

महिला बोली— मैं आउंगी, गांव के लोगों को भी लाउंगी

यात्रा के खेड़लीबाजार मंडी पहुंचने पर डिप्टी कलेक्टर बांगरे का अलग रूप देखने को मिला। यहां छींद के पेड़ से बने झाड़ू और बांस से बनी डलियों को देखकर उन्होंने उत्सुकता बस कुटखेड़ी की सम्मीबाई से जानकारी ली। सम्मीबाई ने बताया कि वे गांव से इन्हीं वस्तुओं को बाजार में बेचकर अपनी गुजर—बसर करती हैं। इस मौके पर बांगरे ने उन्हें सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने खुशी—खुशी हामी भर दी। साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी सम्मेलन में लाने की बात कही।

Advertisements

दुर्गा ने पूछा जज बनने क्या करूं

इसके बाद डिप्टी कलेक्टर बांगरे ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ उमरिया और खेड़ली बाजार के लोगों को आमला नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उमरिया गांव की दुर्गा आहके ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे से कॅरियर मार्गदर्शन लिया। पूछा कि अभी मैं लॉ की पढ़ाई कर रही हूं, अब आगें क्या करूं। दुर्गा को मार्गदर्शन देते हुए बांगरे ने लॉ से जुड़ीं फील्ड सिविल जज, एडीपीओ आदि के बारे में बताया।

एक अफसर बिटिया की आमला के बच्चों के लिए अनोखी पहल,  हर घर अफसर, घर—घर अफसर अभियान को मिल रहा जनसमर्थन

 

एक अफसर बिटिया की आमला के बच्चों के लिए अनोखी पहल, हर घर अफसर, घर—घर अफसर अभियान को मिल रहा जनसमर्थन

अपनी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बरों के लिए संपर्क करें 7906990890

Advertisements

Leave a Comment