Advertisements
वन विभाग टीम की माफियाओं पर कार्यवाही डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने दी वार्निंग जाने पूरी ख़बर
Forest Department : वन विभाग टीम द्वारा लगातार लकड़ी माफिया और खनन माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है और इस ताबरतोड़ कार्यवाही से माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफ़ओ प्रकाश चंद्र आर्य ने नेतृत्व में एक काम कर रही टीम ने अब तक सरकार को करोड़ो का राजस्व सरकार के खाते में डाला है सड़क हो या फिर वन विभाग की भूमि वन बिभाग की टीम लगातार वन अधिनियम का उलंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है इस अभियान के तहत जसपुर रेंजर ललित आर्य ने सागौन से भरा मोटर मार्ग में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन पकड़ा जिसमे लाखों की कीमत की सागौन बताई जा रही है जिसको सुरक्षित रेंज परिसर में खड़ा कर दिया
कार्यवाही करने वाली टीम में
रेंजर ललित आर्य, वन दरोगा राजेंद्र सिंह राणा, वन विभाग का कर्मचारी सुलेमान व लखन वाहन चालक रक्षपाल सिंह शामिल थे
अवैध खनन पर वन विभाग का प्रहार

दूसरी और वन विभाग की काशीपुर टीम ने भी अवैध खनन पर प्रहार करते हुए काशीपुर कुंडेश्वरी रोड चीमा चौराहा के पास एक खनन से भरा एक डम्पर (UK18 CA1143) पकड़ा जिसमे रॉवल्टी अधिक मात्रा में उपखनिज भरा हुआ था जिसपर वैधानिक कारवाही करते हुए वन विभाग टीम ने सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से खनन माफियाओं में काफी बोखलाहट देखी जा रही है वन विभाग की टीम की गाड़ियां जब गस्त के लिए सड़कों पर आती हैं उस समय खनन और पेड़ो के अवैध वाहन छुप जाते हैं
कार्यवाही करने वाली टीम
देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी , रमेश चंद्र उप वन क्षेत्राधिकारी, दीपक सिंह वन आरक्षी ब्रजेश शर्मा वन दरोगा,नवईहसन,तथा ओमकार सिंह चालक सम्लित रहे
क्या कुछ कहना है डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का

लगातार वन संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाले धरती का सीना चीरकर अवैध खनन करने वाले चोरी छिपे जंगलों को ख़तम करने वाले माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की टीम द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान पर डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया की इस अभियान में हमारी टीम को अच्छी कामयाबी मिल रही है काफी हद तक हम अवैध खनन करने वाले और चोरी छिपे पेड़ो का कटान करने वालो पर अंकुश लगा चुके हैं और ये अभियान लगातार जारी रहेगा डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने कड़े लहज़े में माफियाओं को वार्निंग देते हुए कहा कानून के दायरे में रहकर अपने काम को अंजाम दें अगर कानून तोड़कर किसिस ने भी वन नियमो का उलंघन किया तो उसको हरगिज़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा और उसपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी
अपनी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बरों के लिए संपर्क करें 7906990890
Advertisements