फिर से गरमाया गुरु ग्रंथ साहिब के सामने डांस का मामला
उधम सिंह नगर : एक बार फिर से उधम सिंह नगर में गुरुग्रंथ साहिब के समाने डांस करने के मामले ने टूल पकड़ लिया है.एक ऐसी वीडियो वायरल हुई जिमे सिक्खो के प्रमुख अकाल तख़्त को हाताक्षेप करने पर मजबूर होना पड़ा है.अकाल तख्त ने जन्माष्टमी पर जनपद के गदरपुर में एक गुरुद्वारे में सिख मर्यादा के कथित उल्लंघन में संज्ञान लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद सिख्खों में रोष पनप उठा उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब को दूसरे गुरूद्वारे में स्थापित कर दिया.
आपको बता दें कि अकाल तख्त सचिवालय में शिकायत मिली है कि गदरपुर तहसील के गांव बलराम नगर स्थित गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब की मौजूदगी में एक लड़की को डांस कराया गया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एसजीपीसी को जांच कर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इससे पहले उत्तराखंड में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब पिछले साल राज्य के सीएम के स्वागत के लिए एक गुरुद्वारे के परिसर में लड़कियों द्वारा लोक नृत्य किया गया था। अकाल तख्त ने तब नोटिस लिया था और मर्यादा के उल्लंघन के लिए कार्यवाही कि रही तो अब गुरुग्रंथ साहिब को मंदिर प्रबंधन को हटा दिया गया था।
गरुद्वारा सिंह सभा बाजपुर के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किन्दा जिन्होंने सबसे पहले इसमें संज्ञान लिया उसके बाद इस मामले में तूल पकड़ा है. कुलविंदर सिंह किन्दा ने बताया की किसी भी धर्म को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए चाहें वह कोई बजी धर्म क्यों ना हो. जनपद के गदरपुर में एक ऐसा मामला समाने आया है जिससे सिख धर्म को ठेस पहुंची है जिससे सिख धर्म में रोष पनपा हुआ है. जिसके बाद सबसे पहले बाजपुर की कमेटी ने संज्ञान लिया और गुरु ग्रथ साहिब को बचा कर गदरपुर के एक गुरु द्वारे में स्थापित किये हैं.
कुलविंदर सिंह किन्दा – गरुद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष
बाजपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया की एक गदरपुर से मामला संज्ञान में आया है जहाँ श्री कृष्ण जन्माष्मी पर कुछ बच्चो ने गुरूग्रथ साहिब के समाने डांस किया था इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष थाने में आये थे उसके बाद सिख्खो के दो संगठनों ने एक कमेटी बना कर जाँच की बात कही है जिससे अभी जाँच चल रही है.
वंदना वर्मा – सीओ बाजपुर