नगर को नशा मुक्त करने के लिए एस डी एम को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नशा मुक्ति अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के संयोजक अर्जुन चेतन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी अजय गौतम को ज्ञापन देकर नगर में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नगर को नशा मुक्त करने की मांग की है। इसके अलावा ज्ञापन में उपजिलाधिकारी द्वारा कराए गए विकास कार्यो जैसे नगर को स्वच्छ व साफ रखना, तहसील परिसर में 101 फिट ऊँचा तिरंगा झंडा लगाया जाना, समरसता पार्क का निर्माण, तहसील परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की स्थापना कराया जाना,बिजली पानी की व्यवस्था को बेहतर किया जाना और कई स्थानों पर आई लव ठाकुरद्वारा जैसे सेल्फी पॉइंट बनाये जाने की प्रशंसा करते हुए उपजिलाधिकारी को धन्यवाद प्रेषित किया गया है।इस अवसर पर मोहित सागर,सभासद कपिल कुमार कश्यप, विपिन ठाकुर,ईश्वर सिंह सागर,रोहित कश्यप, आदि मौजूद रहे।