व्यापारियों ने किया पॉड टैक्सी रूट का विरोध

व्यापारियों ने किया पॉड टैक्सी रूट का विरोध
Advertisements

व्यापारियों ने किया पॉड टैक्सी रूट का विरोध

Haridwar News : धर्मनगरी हरिद्वार में सरकार की तरफ से कई योजनाओं की घोषणा की गई है जिसमे हर की पौड़ी कॉरिडोर और हरिद्वार में पॉड टैक्सी चलाना प्रमुख हैं, पिछले कुछ दिनों से पॉड टैक्सी का विरोध हरिद्वार के व्यापारियों द्वारा किया जा रहा , व्यापारियों द्वारा स्थानीय जनप्रधिनियो सहित जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया है,

व्यापारियों का कहना है कि पॉड टैक्सी रूट प्लान (Pod Taxi Route)  बदला जाए क्योंकि यह रूट प्लान बिलकुल भी सही नही इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना तो करना ही पड़ेगा साथ ही साथ व्यापारियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी, वहीं व्यापारियों ने पॉड टैक्सी रूट का डी पी आर (Detailed Project Report) तैयार करने वाली टीम पर आरोप लगाया कि उन्होंने न तो स्थानीय व्यापारियों से सुझाव लिए न ही गंगा सभा से , आज उन्होंने एक प्रेस वार्ता करके मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस रूट प्लान को बदला जाए और सबसे सलाह करके ही रूट फाइनल किया जाए।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *