ईसाई मशीनरी में लिप्त लोगों पर धर्मांतरण का आरोप, भाजपाइयों ने किया हंगामा

ईसाई मशीनरी में लिप्त लोगों पर धर्मांतरण का आरोप, भाजपाइयों ने किया हंगामा
Advertisements

ईसाई मशीनरी में लिप्त लोगों पर धर्मांतरण का आरोप, भाजपाइयों ने किया हंगामा

Kichha News : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिला अंतर्गत किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक घर में चल रहे धर्मांतरण के खेल की जानकारी से मौके पर हंगामा शुरू हो गया। धर्मांतरण के इस मामले के तार विदेशों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि विदेश में रहने वाले 2 लोगों द्वारा आपने एजेंटों के माध्यम से स्थानीय लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण के इस खेल को खेला जा रहा है।

किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड दो बंगाली कॉलोनी के एक मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर भाजपा एवं हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। वार्ड 2 स्थित एक मकान में विदेश के रहने वाले 2 लोगों द्वारा अपने कुछ साथियों की मदद से स्थानीय लोगों का ब्रेनवाश किया जा रहा था। मौके पर टेंट लगाकर गरीब एवं सीधे-साधे लोगों को बहलाने -फुसलाने के उद्देश्य से मीट की सब्जी एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।

एक कमरे में विदेशी महिला एवं पुरुष द्वारा प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का पाठ पढ़ाया जा रहा था। भाजपा एवं हिंदूवादी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने के बाद विदेश में रहने वाले दोनों मुख्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार विगत 3 दिनों से बंद कमरे में धर्मांतरण के इस खेल को खेला जा रहा था। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं सहित 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जन्मदिन के नाम पर बाहर से आए कुछ लोगों द्वारा किराए पर कमरा लेकर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

Advertisements

जबकि स्थानीय लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर उत्तराखंड में धर्मांतरण के इस मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर कड़ा कानून बनाया गया है। एसपी सिटी मनोज कुमार का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है । कोतवाली पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत देते हुए संदिग्धों की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *