पुस्तक दान विद्या दान कार्यक्रम आयोजित, शिक्षक संघ इकाई ने दान की पुस्तकें
यामीन विकट
Thakurdwara News : गुरुवार को नगर स्थित बीआरसी केंद्र पर पुस्तक दान विद्या दान कार्यक्रम के अनुक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वारा की समस्त कार्यकारिणी ने बीआरसी केंद्र पर 50 पुस्तकें भेंटकर पुस्तक दान कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। क्षेत्र के 39 पुस्तकालयों के लिए पुस्तकें दान की जा रही हैं। ज्ञात हो की जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में 5 जून से 25 जून तक पुस्तक दान कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
जिसकी वृद्धि के लिए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वारा ने 50 पुस्तकें भेंटकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया तथा सभी को इस कार्यक्रम में पुस्तकें दान करने को प्रोत्साहित किया। इस प्रकार के पुस्तकालयों में महान विद्वानों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों, पर्यावरण विदों, शिक्षाविदों द्वारा रचित पुस्तकों को दान किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पढ़कर लाभान्वित होंगे तथा अपने जीवन को संवारेंगे। पुस्तक दान कार्यक्रम में अध्यक्ष वीर सिंह के साथ समस्त कार्यकारिणी और अन्य सम्मानित अध्यापक उपस्थित रहे। उधर कार्यक्रम में वेदांता आई ए एस एकेडमी के डायरेक्टर महेंद्र सिंह चौहान ने बी आर सी केंद्र पर 40 पुस्तकें दान कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया है।