जाम से पर्यटकों को हो रही परेशानी, पुलिस ने की शटल सेवा शुरू
Haldwani News : वीकेंड में नैनीताल पहुंच रही पर्यटकों की भारी भीड़ से जहां जाम की स्थिति बनी है तो वहीं नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital Highcourt) ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। जिसके बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था में नया प्रयोग करते हुए शटल सेवा शुरू की है, एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है की जिन होटलों में पार्किंग हैं उन होटल में रुकने वाले यात्रियों को ही अपना वाहन नैनीताल ले जाने की अनुमति दी जा रही है अन्य पर्यटकों को सटल सेवा से भेजा जा रहा है इसके अलावा कैंची धाम की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को डाइवर्ट करके रूसी बाईपास पर भेजा जा रहा है
जहां से वह सभी शटल सेवा से ही नैनीताल में प्रवेश करेंगे, एसएसपी का कहना है कि पिछले 3 दिनों से इस प्रयोग को किया जा रहा है जिससे कि नैनीताल में यातायात का दबाव कम हो और जाम की स्थिति पैदा ना हो, पर्यटक सीजन के दौरान नैनीताल सहित जिले के सभी पर्यटक स्थलों पर देश विदेश से लोगों की भारी भीड़ आ रही है जिससे पुलिस के लिए भी यातायात व्यवस्था संभालना मुश्किल हो रहा है।