पत्रकार यामीन विकट –
ठाकुरद्वारा । मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में लक्ष्य फार्म राम वाला गणेश में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल में किसानों को गन्ना तथा फसल का मूल्य उचित समय पर मिल रहा है गरीब महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत मुफ्त सिलेंडर दिए गए हैं गांव-गांव तथा घर घर में शौचालय बनवाए गए हैं 5लाख तक का दुर्घटना बीमा प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत पीड़ित को दिया जा रहा है करो नाकाल केसमय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा की गई है रूस यूक्रेन युद्ध के समय मोदी जी की सूझबूझ से कई हजार छात्रों को अपने देश भारत में लाया गयाप्रदेश में योगी सरकार तथा केंद्र में मोदी सरकार द्वारा नौकरी तथा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं योगी सरकार का उत्तर प्रदेश मॉडल अन्य प्रदेशों में भी लागू हो रहा है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चाके जिलाध्यक्ष नसीम खान अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवराज सिंह जाटव,भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुण पंडित, भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष मनोज चौहान, भगतपुर मंडल अध्यक्ष दीपक गोस्वामी, राजनविश्नोई दिनेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, हेमेंद्र प्रताप, भानु प्रताप सिंह, आशु सिंह, मुजीब कुरैशी, शमीम कुरेशी, अनवार अहमद, दीपक बाल्मीकि राम सिंह चौहान, सागर कश्यप, विधानसभा विस्तारक हंसी वाला चौहान, अमित चौहान, राजकुमार पंडा, कमलेश कुमार, मीडिया प्रभारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।