यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। अज्ञात चोरों द्वारा कारखाने से इंवर्टर बैटरी चोरी किये जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया था इस मामले में कोतवाली पुलिस ने माल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नगर के ईदगाह रोड निवासी फ़ईम पुत्र फरीद अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि 8 जून को उसके ईदगाह रोड स्थित हैमर के कारखाने से अज्ञात चोर वँहा रखा इन्वर्टर और एक बैटरी चोरी कर ले गए। इस मामले में कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद इस्लाम तथा फ़ैयाज़ पुत्र फरियाद निवासी गण फरीदनगर को चोरी की गई बैटरी इंवर्टर सहित गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली पुलिस ने इनके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक अवैध चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक फूलकुँवर सिंह,उपनिरीक्षक सोहनपाल सिंह, कॉन्स्टेबल रोहित कुमार,कॉन्स्टेबल ध्यान सिंह,आदि मौजूद रहे।