ईदुल अज़हा को लेकर कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ईद पर कोई नई परम्परा न डालें, किसी भी समस्या के लिए तुरंत प्रशासन को सूचित करें और प्रशासन का सहयोग करें ताकि समय रहते समस्या का निराकरण किया जा सके, ये बात उपजिलाधिकारी द्वारा ईद को लेकर हुई अमन कमेटी की बैठक में कही गई है।
बुधवार को आगामी त्यौहारों ईदुल अज़हा और श्रवण मास को लेकर कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी अजय गौतम की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान सभी वक्ताओं ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि नगर व क्षेत्र भर में गत वर्षों की भांति ही सभी त्योहार मिलजुल मनाए जाएंगे। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने नगर व क्षेत्र में ईद के मौके पर बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से रखने की मांग की।
कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्बानी के लिए तय शुदा रास्तो से ही आवागमन हो कोई नया रास्ता न चुने उन्होंने कहा कि कुर्बानी पहले से नियत स्थान पर ही करें और शोसल मीडिया पर किसी भी कुर्बानी का कोई विडीओ आदि न डालें। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि कुर्बानी के बाद अवशेषों को न छोड़ा जाए और तत्काल उसको साफ कराएं उन्होंने कहा कि कुर्बानी को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके । पानी व बिजली को लेकर उपजिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए उन्होंने विधुत विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और पूरी कोशिश रहेगी कि विधुतापूर्ती और जलापूर्ति बाधित न हो । उपजिलाधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई नई परम्परा न डालें और तय शुदा रास्तो से ही पशुओं को लाने ले जाने का काम करें। इस दौरान विधुत उपखण्ड अधिकारी उमा शंकर सक्सेना, जे ई अतुल राय, अधिशाषी अधिकारी ललित कुमार आर्य, संजीव सिंघल,अबरार सैफी, हाजी मुख्तार सैफी, अवनीश शर्मा, शरीफ भारती, हाजी अतीक कुरैशी,हाजी याक़ूब कुरैशी,जाकिर प्रधान, इलियास प्रधान, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।