Harish Rawat : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने आज मौन व्रत रख राज्य सरकारों को केंद्र सरकार पर निशाना साधा
Harish Rawat : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने आज मौन व्रत रख राज्य सरकारों को केंद्र सरकार पर निशाना साधा रावत ने कहा कि हजारों छात्रों की भावनाओं और भविष्य के साथ यह कैसा खिलवाड़ है
गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने कुछ महाविद्यालयों को असंबद्ध करने का जो निर्णय लिया वह बहुत विलंबित निर्णय है।
सांसद मौन हैं, शासन भी मौन है, इनका मौन टूटे इसके लिए अपने देहरादून स्थित आवास पर एक घंटा का मौन_उपवास रखा
Harish Rawat, former Chief Minister of Uttarakhand, observed a silent fast today and targeted the state governments at the central government. Rawat said that this is playing with the feelings and future of thousands of students.
The decision taken by Garhwal Central University to disaffiliate some colleges is a very belated decision.
The MPs are silent, the government is also silent, to break their silence, observed a one-hour silent fast at their residence in Dehradun.
Emergency : आपातकाल के 48 साल पूरे,कांग्रेस भाजपा में घमासान