लव मैरिज की रंजिश के चलते दबंगो ने धारदार हथियारों से किया हमला व फायरिंग
शाहजहांपुर से फै़याज़उद्दीन साग़री की रिपोर्ट
जानलेवा हमले में दो महिलाओं समेत चार हुए घायल,मेडिकल कॉलेज में ईलाज जारी।
शाहजहांपुर मे लव मैरिज की रंजिश में दबंगों ने फायरिंग करते हुए धारदार हथियार से हमला किया है। इस हमले में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है।
दरअसल घटना थाना खुटार क्षेत्र के चांदपुर गांव की है जहां दबंग रामबाबू और उसके लड़कों ने अपने साथियों के साथ सुरेंद्र के घर फायरिंग करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में सुरेंद्र,शीला, प्रीति और सर्वेश घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहा हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि 2 साल पहले इन दोनों परिवार में लड़के और लड़की ने प्रेम प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज की थी।इसी रंजिश के चलते दबंगों ने शराब पीकर जानलेवा हमला बोला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
