हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरआत
धर्मनगरी हरिद्वार में आज से कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार में बोल बम के जयकारे भी सुनाई देने लगे हैं। मेले के पहले दिन हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी ने गंगा पूजन किया और मां गंगा से मेले को सकुशल संपन्न कराने की कामना की। आपको बता दें कि पूरे मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सुपर जोन में बांटकर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस, पीएसी के जवानों के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गई है
कावड़ियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन
कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस के मजबूत स्तंभ रहे स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में दूसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शिवभक्त कांवड़ियों के लिए अन्न जल चिकित्सा एवं ठहरने की व्यवस्था की गई। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि इस दूसरे विशाल भंडारे का आयोजन उनके पिताजी स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में किया गया है। जिसमें लगभग लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवडियों के ठहरने जल एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यह भंडारा आज से प्रारंभ होकर 14 तारीख तक चौबीसों घंटे चलेगा जिसमें लाखों की संख्या में शिवभक्त कावड़ियों के आराम विश्राम और आरती की व्यवस्था की गई है। जहां से शिव भक्त भोले आराम कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे
आज से सावन मास का हो गया आगाज़
मानसून के बीच आज से देशभर में सावन के पावन मास का प्रारंभ हो गया है जिसके साथ पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल है। इस बार की रोमांचक बात यह है कि इस वर्ष दो सावन मास हैं जिसकी वजह से देवनगरी हरिद्वार में आज से शुरू हो रहे कांवड़ मेले में हर साल के मुकाबले पहले से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की आशंका जताई जा रही है। इस बात को लेकर आचार्य नत्थी प्रसाद चमोली का कहना है सावन मास शंकर भगवान का परम महीना है और देहरादून के तुनवाला के प्राचीन शिव मंदिर में जो भक्त सावन मास में पूजा अर्चना करता है शंकर भगवान उसकी मुराद अवश्य पूरी करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सावन मास देशभर में पूर्णमासी से मनाया जाता है लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में यह पर्व संक्रांति से मनाया जाता है जो कि 17 जुलाई से प्रारंभ होगा और सावन मास के साथ इस बार मनमास का आगमन भी हो गया है जिसमें इस महीने पांच सोमवार आयेंगे।