सहकारी समिति की मतदाता सूची में किसानों के नाम शामिल करने की अपील मुख्यमंत्री से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने गन्ना विकास सहकारी समिति मुरादाबाद की मतदाता सूची में किसानों के नामों को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर ठाकुरद्वारा क्षेत्र के किसानों की ओर से शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत में कहा गया है कि गन्ना विकास सहकारी समिति मुरादाबाद से जुड़े हुए लगभग 36 हज़ार पंजीकृत किसान समिति के चुनाव में अपना मत दान करने से वंचित है जिससे किसानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है और किसानों में असंतोष की भावना है। मुख्यमंत्री से मांग की गई कि मतदाता सूची में मत देने से वंचित किसानों को शामिल कर ही समिति के सभापति का चुनाव करवाया जाए अन्यथा की स्थिति में किसानों का क्रोध भड़क सकता है तथा 4 जुलाई को किसान नेता प्रीतम सिंह ने समिति सचिव सुरेश चंद से भी किसानों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु वार्ता की थी जिसमें सचिव ने शासन से अनुमति ना मिल पाना बताया था । किसान नेता प्रीतम सिंह का कहना है कि गन्ना विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते आज तक गन्ना किसान जो समिति के स्थाई सदस्य हैं मतदाता सूची में शामिल नहीं करवाया गया है । चुनाव से पहले समस्त किसानों को मतदाता सूची में शामिल करवा लेना चाहिए था यह किसानों के साथ अन्याय है और अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिकायत के निस्तारण हेतु सहायक निबंधक तथा सहायक आयुक्त सहकारिता मुरादाबाद को ऑनलाइन संदर्भ में आदेशित किया गया है।