समाधान दिवस में की गई ठगी की शिकायत, पीड़ित का आरोप पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शादी में बाइक दिए जाने में संस्था से मदद दिलाये जाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी अब्दुल कय्यूम पुत्र ज़हूर अहमद ने शनिवार को समाधान दिवस के दौरान अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2022में जब वह अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में लगा हुआ था तभी उसके पड़ोसी का दामाद धामपुर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर का निवासी उसके पास आया और उसने कहा कि तुम शादी में बाइक देना चाहते हो तो हमारी संस्था द्वारा मदद की जाएगी। आरोप है कि उसने 85 हज़ार रुपये मांगे तब मैने 50 हज़ार रुपये तथा दूसरी बार 35 हज़ार रुपये कई लोगों के सामने उसे दे दिए। 24 दिसम्बर2022 को आरोपी ने बाइक दे दी और उसके कागज़ भी दे दिए।
बाद में 20 जून 2023को एक व्यक्ति उसके घर आया और स्वम् को हीरो फाइनेंस कंपनी से बताते हुए कहा कि जो बाइक आपने अपनी बेटी की शादी में दी है उसपर फाइनेंस है और उसकी किश्तें समय से अदा नही हो रही हैं उसने बताया कि बाइक पर 80 हज़ार रुपये का फाइनेंस है। फाइनेंसर ने ही ये भी बताया कि बाइक की आर सी पर चढ़ा हुआ फाइनेंस भी स्क्रेच कर मिटाया जा चुका है। इस मामले की जानकारी मिलने पर जब उसने उक्त आरोपी से बात की तो वह उससे गाली गलौज पर उतर आया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित का कहना था कि उसने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से भी की लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। पीड़ित ने समाधान दिवस अधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।