पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क लोगो का निकलना हुआ दूभर

Advertisements

पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क लोगो का निकलना हुआ दूभर

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : नगर के वार्ड नं 21 पानी की लाइन के लिए खोदी गई सड़क मोहल्ला वासियो के लिए मुसीबत बन गई है। ठेकेदार द्वारा उल्टी सीधी मरम्मत करने से आएदिन लग रही हैं ठोकरें।

 

Advertisements

हाल ही में नगर के वार्ड नं 21में मोहल्ला हाजी नगर में पानी की लाइन डालने के लिए टाइल्स लगी सड़क को उखाड़ कर उसमें पाइप लाइन डाली गई थी। उक्त ठेकेदार द्वारा लाइन डलवाये जाने के बाद गड्ढो से निकली मिट्टी को डालकर बे तरतीब ढंग से ऊंची नीची टाइल्स बिछा दी गई जिससे बरसात में उक्त सड़क में जंहा पानी भर जाता है वहीं दूसरी ओर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सड़क पर रात को जब अंधेरा छा जाता है तो आने जाने वाले लोगों को ऊची नीची टाइल्स के कारण ठोकरें लगती हैं। कई बार छोटे बच्चे भी इस सड़क पर ठोकर खाकर चोटिल हो जाते हैं। पहले से ही खराब हो चुकी इस सड़क पर पाइप लाइन के बाद ठेकेदार द्वारा ढंग से मरम्मत न करने से इस सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है जबकि इससे पहले भी कई बार नगर वासी बरसात का पानी इस सड़क में भर जाने के कारण इस सड़क को ऊंचा कर बनाये जाने की मांग करते रहे हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पहले भी तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी के साथ मौके का निरीक्षण कर सड़क को बनवाये जाने की बात कही गई थी लेकिन उक्त सड़क को नही बनवाया जा सका । अब इसी सड़क में डाली गई पाइप लाइन ने इस खराब सड़क को और भी खराब कर दिया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *