खंड शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण,अच्छी यादों के साथ हुई विदाई
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ने निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी ठाकुरद्वारा, सर्वेश कुमार को जनपद मुरादाबाद से हापुड़ स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी की विदाई में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वेश कुमार जी एक उच्च विचारों वाले मृदुभाषी और मिलनसार खंड शिक्षा अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने प्राथमिक शिक्षा में विकासखंड ठाकुरद्वारा में प्रत्येक अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, ए आर पी तथा शिक्षक संकुल से संबंध स्थापित कर बेसिक शिक्षा के उन्नयन का कार्य किया तथा शासन के निर्देशों के अनुसार विद्यालयों का कायाकल्प कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे, जिनको ठाकुरद्वारा के समस्त शिक्षक भाई-बहन सदैव याद रखेंगे।
विदाई समारोह में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ठाकुरद्वारा के ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह चौहान, मंत्री त्रिवेंद्र कुमार, पूर्व एबीआरसी अरूण कुमार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ तहसील ठाकुरद्वारा प्रभारी अनुज चौहान,अवधेश कुमार, समीर बाबू,एआरपी पीयूष कुमार, कृष्ण कुमार गौतम, नवनीत विश्नोई, ब्लॉक समन्वय(एम आई एस) दमन चौहान तथा अंकुर ठाकुर उपस्थित रहे।