वांछित चल रहे आरोपी के घर पर चस्पा किया गया धारा 82का नोटिस
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा :दहेज उत्पीड़न तथा पोक्सो एक्ट जैसी गम्भीर धाराओं के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी के घर पर कोतवाली पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की शुरुआत करते हुए आरोपी के घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नन्हू वाला निवासी जितेंद्र पाल पुत्र अमर सिंह की तहरीर पर 2 जून 2023 को एक मुकदमा धारा 498, 323, 506,376,363,342 तथा पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी विवेक पुत्र रामसिंह निवासी जय नगर थाना अफ़ज़ल गढ़ जनपद बिजनोर घटना के बाद से ही वांछित चला आ रहा है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर पर पँहुच कर उसके घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है। इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेंद्र यादव ने बताया है कि न्यायालय द्वारा तय शुदा तारीख पर भी आरोपी न्यायालय में पेश नही हुआ तो शीघ्र ही न्यायालय के आदेश प्राप्त कर उसके घर की कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।