यदि हम विश्व मे शांति चाहते हैं तो हमे प्रेम और मिलवर्तन को अपने आचरण में लाना होगा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन पर साप्ताहिक साधसंगत का आयोजन हुआ जिसमें सतगुरु के वचनों को बताते हुए प्रचारक मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता जी ने कहा कि सतगुरु पूर्ण होता है और इनके कार्य भी पूर्ण होते हैं।मुखी जी ने आगे बताया कि संतों और महापुरुषों का जीवन में खुशियां लेकर आता है। निरंकार परमात्मा से नाता जोड़ने पर मन भयमुक्त रहता है और सेवा, सिमरन तथा सत्संग से सुख आता है।भक्त प्रभु की इच्छा को सर्वोपरि मानते हुए सदैव इनकी शरण में रहता है। यदि हम विश्व में शांति लाना चाहते हैं तो हमें प्रेम और मिलवर्तन को अपने आचरण में उतारना होगा। इसके बाद बाल संगत का भी आयोजन किया गया जिसमें बहुत से बच्चों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मंच संचालन हरीशचंद्र जी ने किया तथा सत्संग में सेवादल संचालक रामकुमार सिंह, शिक्षक राकेश कश्यप, नरेश चंचल,मुनेश कुमार, शिवकुमार, दीपक कुमार, चन्द्रकौशिक,वंदना,ईसम देवी,मानसी, मुस्कान, बहादुर सिंह, महिपाल सिंह, निशा तथा माला सिंह सहित सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।