उत्तराखंड का पहला अजीबो गरीब हत्याकांड
हल्द्वानी हल्द्वानी पुलिस ने आज एक ऐसे हैरतअंगेज हत्या के मामले का खुलासा किया है। जिसको सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। उत्तराखंड में सांप से कटवाकर हत्या करने का यह पहला मामला सामने आया है एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि 15 जुलाई को व्यापारी अंकित चौहान की हत्या कर शव उसकी गाड़ी में ही रख दिया था, पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि अंकित चौहान की मौत सांप के काटने से हुई है जिसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से इस पूरे मामले का खुलासा किया। अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका डोली उर्फ माही ने ही कराई थी, 5 लोगों ने मिलकर इस हैरतअंगेज हत्याकांड को अंजाम दिया इस हत्याकांड में अंकित की प्रेमिका डोली उसका दूसरा प्रेमी दीप कांडपाल, डॉली की नौकरानी और उसका पति और एक सपेरा भी शामिल था, जिन्होंने अंकित चौहान की सांप से कटवाकर हत्या की, पुलिस ने सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि डोली सहित 4 लोग अब भी फरार है, अंकित की प्रेमिका डोली उसे ब्लैकमेल कर मोटी रकम भी ले चुकी थी, जिसके बाद अब उसने अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और अपने घर बुलाकर अंकित को शराब पिलाई और उसके बाद सांप से कटवाकर उसकी हत्या कर दी, पुलिस फरार मास्टरमाइंड डोली सहित चार लोगों की तलाश में जुट गई है जिनके पकड़े जाने के बाद अभी और राज सामने आएंगे हालांकि उत्तराखंड में हत्या का यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे एक हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस की गहन जांच-पड़ताल से इनके प्लान पर पानी फिर गया।