वन विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण
ठाकुरद्वारा : वन विभाग के द्वारा मोहम्मद गंज ग्राम समाज ठाकुरद्वारा में किया गया वृक्षारोपण जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा एवं पूर्व नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के शिवेंद्र गुप्ता द्वारा आयुष बन में बेल एवं बहेड़ा आंवला तुलसी नीम आदि पौधों को लगाया गया उप जिलाधिकारी ठाकुरद्वारा के द्वारा पौधों के महत्व को बताते हुए प्रितीय ग्रामीण एवं उपस्थित प्रतिनिधियों स्कूल के बच्चों द्वारा वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया ठाकुरद्वारा रेंज के अंतर्गत वन विभाग के द्वारा पौधों को लगाने का लक्ष्य 45 हैकटेयर रखा गया था जिसमें 95% 68400 पौधों का रोपण 15 अगस्त तक करने का लक्ष्य है जिसमें शेष 5% 3600 पौधों का रोपण और किया जाएगा पौधारोपण करते समय वन विभाग के निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी वन क्षेत्र अधिकारी हर ज्ञान सिंह वन दरोगा का पीयूष जोशी वन दरोगा के पी सिंह मदन सिंह बीट प्रभारी राम सिंह तथा जनप्रतिनिधि दीपक कुमार बाल्मीकि सत्य प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे