दहेज की मांग पूरी न हुई तो विवाहिता को दिया तीन तलाक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो लाख की नकदी और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत विवाहिता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
नगर के वार्ड नं 22 निवासी एक युवती की शादी मुरादाबाद के सिविल लाइन वार्ड नं15 निवासी युवक के साथ जनवरी 2021 में हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से विवाहिता के ससुराल वाले खुश नही थे और उसे कम दहेज के लिए ताने देते थे। विवाहिता का कहना था कि उसके ससुराल वाले दो लाख रुपये नकद व बुलेट बाइक की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। 22 जुलाई 2023 को विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे मारा पीटा जिसकी खबर किसी व्यक्ति ने फोन पर उसके पिता को दी जिसपर विवाहिता के परिजन उसके ससुराल में पँहुच गए। आरोप है कि विवाहिता के ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे और गाली गलौच करते हुए उसके पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। इस मामले में विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से आरोपी ससुराल वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।